दोस्तों अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसकी कीमत 50,000 से कम हो तो ऐसी बाइक सच में भारत में मौजूद है जिसकी कीमत 50,000 से भी नीचे है और इसमें स्पेस और माइलेज काफी ज्यादा ठीक देखने को मिलता है इस बाइक का लुक काफी बेहतरीन है। और यह एक भारत की पहली मोपेट बाइक है इसमें स्टोर की समस्या भी नहीं है। मैं बात कर रहा हु TVS XL100 की। आइये विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं।

अगर आप एक अच्छी बाइक की तलाश करते हैं तो उसकी कीमत कम से कम 1 लाख होती है जिसमें माइलेज और स्पेस की समस्या भी रहती है लेकिन यह इंडियन मार्केट में ऐसी पहली बाइक है जो एक मोपेड बाइक है और इसमें स्पेस की भी कोई समस्या नहीं होती है हम बात कर रहे हैं TVS XL100 बाइक की और यह बाइक शहर और गाँव दोनों के लिए परफेक्ट मोपेड बाइक है और आप इसमें सही से सामान भी लोड कर सकते हैं बिना किसी रूकावट के।
TVS XL 100 की विशेषताएँ
