---Advertisement---

Yamaha Lander 250 Bike : दिखी भारत मोबिलिटी एक्सपो में, जाने कब हो रही लॉन्च!

By Dipesh Yadav

Published on:

Follow Us
Yamaha Lander 250 Bike
---Advertisement---

भारत मोबिलिटी एक्सपो में Yahama Lander 250 Bike का शोकेस किया गया। इस बाइक को अभी सिर्फ ब्राज़ील में लांच किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारतीय सड़को पे देखने को मिल सकती है।

Yamaha Lander 250 की लुक्स और डिज़ाइन

Yamaha lander 250 एक बहुत ही आधुनिक बाइक है, इसमें बहुत से नये-नये फीचर्स भी डाले गए है जैसे सेंटर-सेट प्रोजेक्टर LED हेडलाइट दिया गया है जिसको एक बेहतरीन हेडलाइट मन जाता है, एक लम्बा फ्रंट फेंडर और बड़े फ्यूल टैंक एक्सटेंशन्स है। इसमें एक सिंगल-पीस अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलती है।

Yamaha Lander 250 की इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइके में 249 cc का इंजन लजाया गया है जो 20.5 bhp का पावर और 26.9 Nm का torque प्रदान करता है। इस बाइक में 5- स्पीड गियरबॉक्स लगे हुए है, जो इसे एक बेहद अच्छी रफ्तार देता है।

Yamaha Lander 250 Bike में दो प्रकार के सस्पेंशन सिस्टम लगाए गए है : फ्रंट सस्पेंशन में 220 mm ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर सस्पेंशन में 204mm ट्रैवल के साथ मोनोशॉक दिए गए है। यह सस्पेंशन सिस्टम बाइक को ऑफ-रोड और कठिन रास्तों पर संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।

Lander 250 में ABS के साथ-साथ दोनों सिरों पे सिंगल – डिस्क ब्रेक भी है।

Read Also: https://bikewike.com/hero-splendor-electric-bike-launch-date/

Yamaha Lander 250 के स्पेसिफिकेशन

यहां पर Yamaha Lander 250 के स्पेसिफिकेशन को प्रस्तुत किया गया है:

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन249cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड
पावर20.5bhp
टॉर्क20.6Nm
सस्पेंशन (फ्रंट)220mm ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स
वजन160 किलोग्राम
सस्पेंशन (रियर)204mm ट्रैवल के साथ मोनोशॉक
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13.6 लीटर
गियरबॉक्स5-स्पीड
ब्रेक्ससिंगल डिस्क ब्रेक्स, ABS के साथ

विभिन्न कलर ओप्तिओंस

कंपनी ने Yamaha Lander 250 Bike को मैट-ग्रीन, सॉलिड-रेड, मैट-ग्रे और मेटालिक-रेड इन चार कलर स्किम में पेश किया है।

Yamaha Lander 250 Bike की मार्केट में स्तिथि

यामाहा लैंडर 250 बाइक तो अपनेआप में बेहद शानदार है लेकिन कई और लोकप्रिय मॉडल्स है, जैसे Hero Xplus 210 और Honda xre 300 जो इसे टक्कर दे सकती है।

भारत में लॉन्च तिथि और कीमत

फ़िलहाल में ही Yamaha Lander 250 Bike को भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया। ऐसे तो इसके लॉन्च की कोई ऑफिसियल जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है लेकिन भारत के लोगो में इसके प्रति उत्साह देखकर इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। भारत में इसकी कीमत लगभग 1.9 रूपये लाख से 2.2 लाख रूपये के बिच में हो सकती है।

Dipesh Yadav

नमस्ते! मेरा नाम दीपेश है, और मैं 20 साल का हूँ। मुझे बाइक राइडिंग का बहुत शौक है, और मैं इसे एक एडवेंचर की तरह महसूस करता हूँ। बाइक पर लंबी दूरी तय करना मुझे सुकून देता है और यह मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव होता है। इसके अलावा, मुझे लेख लिखने का भी बहुत शौक है। जब भी मुझे कुछ नया जानने को मिलता है, तो मुझे उसे दूसरों के साथ शेयर करने में मजा आता है। लेख लिखकर, मैं अपने विचारों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकता हूँ और दूसरों को नई जानकारी दे सकता हूँ।

---Advertisement---

Leave a Comment